राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन का सफलतापूर्वक समापन

दिनाँक -18/03/2021 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी(नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल जी की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से की । स्वयं सेवियों को शारीरिक एवं बौद्धिक विकास का महत्व समझाते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी. एस बिष्ट जी द्वारा योग सत्र का भी आयोजन करवाया गया।

‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आज देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे सभी छात्रों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग कर वातावरण में नई ऊर्जा का संचार किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भागीरथी ग्रुप,द्वितीय स्थान पर यमुना ग्रुप तथा तृतीय स्थान पर गंगा एवं मंदाकिनी ग्रुप के मध्य टाई रहा।

आज के कार्यक्रम के अंतर्गत ,छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए, डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल जी, नोडल अधिकारी, करियर काउंसलिंग के द्वारा, छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल जी ने रोजगार के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए,बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने हॉर्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर, टूरिज्म तथा क्षेत्रीय संसाधनों के प्रयोग से स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

आज आयोजित हुए बौद्धिक सत्र के अंतर्गत; मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष, हिंडोलाखाल ने महिला सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण, भारतीय संविधान एवं विधि द्वारा प्राप्त महिलाओं के अधिकार, ट्रेफिक नियम का पालन एवं मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही; कोविड महामारी के काल में समाज का बदलता स्वरूप और (एसएमएस) सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर के महत्व को समझाते हुए, इंडियन पीनल कोड(आई पी सी) एवं क्रिमिनल प्रोसीजर कोड( सी आर पी सी) का संक्षिप्त परिचय देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त माननीय मुख्य अतिथि द्वारा महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090,112 एवं डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम , टिहरी के दूरभाष नंबर 94111 12975 के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई जिसे किसी भी विपरीत परिस्थिति में प्रयोग कर सहायता ली जा सकती है।

शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रताप सिंह बिष्ट जी ने भी छात्रों को अपने सामाजिक कर्तव्य पूर्ण निष्ठा से निभाने के लिए जागरूक करते हुए अपने व्यक्तित्व का चहूंमुखी विकास करने हेतु प्रेरित किया।


इस अवसर पर डॉ सुषमा चमोली ,डॉ आशुतोष कुमार, कार्यक्रम की सह संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया, डॉ शाकिर शाह , डॉ ऋचा गहलोत, सुश्री वंदना मैडम, डॉ विनोद कुमार रावत, डॉ देवेन्द्र रावत, श्री नरेश लाल , डॉ आशुतोष जंगवाण ,सुश्री सौम्या कबटियाल ,श्री केदार भट्ट ,श्री विजय बागड़ी,श्री अजय लिंगवाल, श्री दिनेश पुंडीर, श्री उत्तम सिंह,श्री भुवनेश बिष्ट तथा श्री चैन सिंह बिष्ट जी उपस्थित थे।