एनo एसo एसo के बैनर तले सफाई आंदोलन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

Celebrations Events Meetings News Notices NSS

आज दिनांक 30/09/2022 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एनo एसo एसo के बैनर तले सफाई आंदोलन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

आज का कार्यक्रम; कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमें स्वयं सेवियों ने आस पास के क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम चलाने के साथ ही क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।

जागरूकता रैली प्रेरणा दायक नारों के उद्घोष के साथ महाविद्यालय परिसर से हूणकोट मंदिर तक निकाली गई।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता का मूल मंत्र अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने आस पास सफाई बनाए रखने एवं अपने क्षेत्रवासियों को भी इस विषय में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।