एन ई पी 2020 के संदर्भ में वर्कशॉप का आयोजन

आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को रा0 महा0 चंद्रबदनी(नैखरी) टि0 ग0 में प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में बीo ए o /बी एस सी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति द्वारा नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार ‘विषय संयोजन’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रवेश समिति की संयोजक सुश्री सौम्या कबटियाल एवं श्री अरविंद सिंह राणा एवं बी एस सी प्रवेश समिति संयोजक डॉ शाकिर शाह ने सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को मेजर,माइनर, वोकेशनल, को -करिकुलर विषयो की जानकारी दी तत्पश्चात महाविद्यालय में उपलब्ध विषय संयोजन के आधार पर विद्यार्थियों के विषय निर्धारण किये गये।

इस प्रक्रिया में समिति के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।साथ ही करियर काउंसलिंग सेल द्वारा भी ‘NEP2020: Skill enhancement & Career Opportunities’ विषय पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई जिसमें सेल संयोजक वंदना सिंह ने छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति के विजन के क्रियान्वयन में वोकेशनल और को-करिकुलर विषयों की तार्किकता एवं प्रसंगिकता को स्पष्ट करते हुए छात्र छात्राओं को एक जागरूक, कुशल और आत्मनिर्भर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।