राष्ट्रीय सेवा योजना’ के “सात दिवसीय शिविर” के तृतीय दिवस का सफलतापूर्ण आयोजन

आज दिनांक 26/03/2022 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के “सात दिवसीय शिविर” के तृतीय दिवस का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं योगाभ्यास से की गई। तत्पश्चात छात्रों द्वारा जुराना मलिन बस्ती का दौरा कर वहां सफाई अभियान चलाया गया।

आज के बौद्धिक सत्र का विषय “पर्यावरण संरक्षण” था।
भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ आशुतोष जंगवाण द्वारा बौद्धिक सत्र की शुरुआत की गई।उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के बढ़ते अविवेकपूर्ण उपयोग के बीच पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भूगोल विभाग की प्राध्यापक सुश्री सौम्या कबटियाल द्वारा मृदा संरक्षण, भूमिगत जल प्रतिधारण, स्थानीय अर्थव्यवस्था के संबंध में वन संरक्षण की भूमिका के बारे में बताया।

आज के कार्यक्रम में श्री कुंदन सिंह भारती थानाध्यक्ष, हिंडोलाखाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को समाज की सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय सामुदायिक भागीदारी के महत्व के बारे में बताया।

अंत में छात्राओं द्वारा समूह गान “हम होंगे कामियाब” की प्रस्तुति दी गई।