रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ शिविर का समापन
दिनाँक -21/03/2021 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी(नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल जी की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से की; तत्पश्चात महाविद्यालय में स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान संचालित कर ;गांधीजी के सपनों के भारत के निर्माण की ओर एक कदम और बढ़ाया।
इसके उपरांत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर ; कला एवं संस्कृति का मनमोहक एवं अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक सत्र की मुख्य अतिथि;महाविद्यालय की प्राचार्य, श्रीमती पुष्पा उनियाल जी थी।प्राचार्य महोदया ने अपने व्याख्यान से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें समाज के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर एनएसएस के मूल वाक्य ‘मैं नहीं आप’ को साकार करते हुए ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के मूल मंत्र को अपनाने की प्रेरणा दी।
साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए छात्राओं को आत्म निर्भर, सबल एवं आत्म विश्वास से परिपूर्ण होकर क्षेत्र, समाज एवं देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रताप सिंह बिष्ट जी के द्वारा; प्राचार्य महोदया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एन०एस०एस० शिविर में पिछले छ: दिवस में संपन्न हुए कार्यक्रमों को आख्या प्रस्तुत की गई।
साथ ही उन्होंने सभी स्वयं सेवियों को अनुशासन एवं संवेदनशीलता को आत्मसात् कर अपने जीवन में आगे बढ़ अनंत ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।
आज के कार्य क्रम का मंच संचालन करते हुए महाविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक डॉ अरविंद सिंह राणा जी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा की।
आज आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर अलकनंदा सदन,द्वितीय स्थान पर यमुना सदन एवं तृतीय स्थान को गंगा एवं मंदाकिनी सदन ने साझा किया।
इसी प्रकार सम्पूर्ण सात दिवसीय शिविर में ओवरऑल श्रेणी में, टीम भावना का उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान पर ; यमुना सदन रहा,वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान ; क्रमशः, सरस्वती एवं भागीरथी सदन को प्राप्त हुआ।
वहीं इंडिविजुअल (ओवरऑल)कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कुलदीप (बी०ए० प्रथम वर्ष) को प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान सोनिका (बी०ए० प्रथम वर्ष) व तृतीय स्थान;अंबिका(बी०ए० प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य , श्रीमती पुष्पा उनियाल जी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम की सह संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया का शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके लिए समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
समस्त महाविद्यालय परिवार अनुसेवक श्री चैन सिंह बिष्ट जी का एन एस एस शिविर के सफल आयोजन में उनके अमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभारी रहेगा।
इस अवसर पर डॉ सुषमा चमोली ,कार्यक्रम की सह संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया, सुश्री सौम्या कबटियाल, सुश्री वंदना सिंह,डॉ अरविंद सिंह राणा,श्री केदार भट्ट,श्री चैन सिंह बिष्ट जी उपस्थित थे।