वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

आज दिनांक 13/ 05/2023 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में सत्र 2022-23 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोत्साह के साथ संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम प्राचार्य महोदय डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में हुआ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त ढोल सागर विद्या के मनीषी डॉ सोहन लाल रहे।

आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती पिंकी देवी लिंगवाल( जिला पंचायत सदस्य ,भल्ले गांव) , श्री सूरज पाठक ( ब्लॉक प्रमुख, देवप्रयाग) ,डॉ सुरेंद्र दत्त सेमेल्टी ( शिक्षाविद्) , डॉ जे एस बिष्ट( संस्थापक, बी वी एस पब्लिक स्कूल, जगधार), श्री भीम सिंह पुंडीर ( पी टी ए अध्यक्ष) , श्री कुंदन सिंहबिष्ट ( सामाजिक कार्यकर्ता) एवं थानाध्यक्ष हिंडोलाखाल रहे।

कार्यक्रम में आमंत्रित महाविद्यालय के पोषक विद्यालयों से राजकीय इंटर कॉलेज रणसोलीधार, राoईo काo हिंडोलाखाल, राo ईoकाo रोडधार, राo ईo काo पौड़ीखाल, राo ईo काo जामनीखाल , बीoवीoएसo पब्लिक स्कूल जगधार, चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल पुजारगांव कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।

चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल, पुजार गांव द्वारा” द्रौपदी की यात्रा” नामक एक लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नंदा देवी की स्तुति सुंदर नृत्य के साथ की गई।आज के कार्यक्रम में जौनसारी,गढ़वाली ,बिहारी, पंजाबी, राजस्थानी आदि संस्कृतियों का मनमोहक संगम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या डॉ प्रताप सिंह बिष्ट (विभागाध्यक्ष,समाज शास्त्र) बद्वारा प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का अंत प्राचार्य महोदय का अध्यक्षीय संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।