राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया गया

आज दिनांक 04/06/2022 को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में महाविद्यालय की ‘ राष्ट्रीय सेवा योजना’ इकाई की नोडल अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया के नेतृत्व में ” विश्व पर्यावरण दिवस 2022″ (05/06/2022) के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किए जाने के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदया द्वारा छात्र छात्राओं को ‘सतत विकास’ की संकल्पना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया ।

आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई, साथ ही फुलवारियों को व्यवस्थित किया गया।इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में पीपल, आंवला आदि का वृक्षारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ० पी० एस० बिष्ट, डॉ० विनोद रावत, डॉ० आशुतोष मिश्र, डॉ० शाकिर शाह, डॉ० आशुतोष जंगवाण, सुश्री सौम्या कबटियाल, डॉ आशा पांडेय, डॉ वर्षा वर्मा, डॉ देवेंद्र पोखरियाल,श्री सरन सिंह, श्री गौरव नेगी, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री विजय बागडी, श्री अजय लिंगवाल, श्री पवन कुमार, श्री दिनेश पुंडीर ,श्री अकलेश लिंगवाल, श्री चैन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।