राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

Celebrations Events News Notices

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में उपस्थित प्राध्यापकों व कर्मचारीगणों सहित सभी छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगे के नीचे “राष्ट्र एकता” की शपथ ली गई।

शपथ हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की राष्ट्रीय एकता में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया की भारत की एकता और अखंडता भारत की विविधता में ही निहित है।बैठक के अंत में 1 किलोमीटर की “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन हनकोट मंदिर तक किया गया; जिसमें कुमारी कुसुम, कुमारी दीक्षा व कुमारी ईशु ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में डॉ ऋचा गहलोत , डॉ वर्षा वर्मा, डॉ आशा पांडे , डॉ आशुतोष जगवान ,श्री केदारनाथ भट्ट ,श्री विजय प्रकाश बागड़ी ,श्री अखिलेश सिंघवाला, श्री चैन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।