आज दिनांक 14/10/2022 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में “राष्ट्रीय सेवा योजना” के द्वितीय “एक दिवसीय नियमित शिविर” के अंतर्गत ‘रेड रिबन क्लब’; ‘रोटरी क्लब’ श्रीनगर (गढ़वाल) तथा राजकीय चिकित्सालय श्रीकोट श्रीनगर (गढ़वाल) के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।
रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष सीoएo वेदव्रत शर्मा, सचिव श्री अर्जुन सिंह गुसाईं ,रोटरी फाउंडेशन चेयर श्री दिनेश उनियाल, कोषाध्यक्ष श्री मनोज कंडवाल ने छात्र छात्राओं सहित उपस्थित कार्मिकों को एवं ग्रामीणों को रक्तदान के संबंध में विस्तार से बताया।
विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर विक्टर मेसी मेडिकल ऑफिसर बेस हॉस्पिटल श्रीनगर (गढ़वाल) व उनके सहयोगियों ने रक्तदान के महत्व एवं उपयोगिता पर अपने विचार रखें ।तत्पश्चात महाविद्यालय में आवश्यक परीक्षण कर रक्त संकलन शुरू किया गया ।
विभिन्न गांव मोल्ठा, नौशा बागी , झनाऊ, रणसोली कन्याडी से ग्राम वासियों ने व ललित पाटो से पूर्व प्रधान श्री विनोद रौथान व श्री अंकित सिंह नेगी ने सहयोग किया।महाविद्यालय में स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ,प्राध्यापकों ने रक्तदान-महादान का संकल्प लेकर रक्तदान शिविर का उद्देश्य पूरा किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् वनस्पति विज्ञान डॉ प्रमोद उनियाल जी द्वारा उपस्थित होकर सर्वप्रथम रक्तदान किया गया।उन्होंने रक्तदान की महत्ता को बताते हुए सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। भविष्य में भी इस प्रकार की शिविर आयोजित किए जाएंगे ऐसा आश्वासन रोटरी क्लब द्वारा दिया गया ।
आज के शिविर में कुल 73 यूनिट्स रक्त डोनेट किया गया।कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया एवं एनoएसoएसo सह संयोजक श्री अरविंद सिंह राणा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहा ।अंत में प्रभारी प्राचार्य महोदय द्वारा डॉ प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।