03 दिसम्बर 2020
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल की छात्रा कनिका शर्मा ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा हिन्दी विषय में उत्तीर्ण की तथा पूर्व छात्र राजेश कैन्तुरा ने भी हिन्दी विषय में यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 प्रतापसिंह बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया किस यह महाविद्यालय के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल व अन्य लोगों ने दोनो छात्रों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।