दिनांक 8 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह रावत, सचिव; भुवनेश्वरी महिला आश्रम, अंजनीसैन और विशिष्ठ अतिथि डॉ० धीरेंद्र सिंह कैंतुरा, चिकित्सा अधिकारी जखनीधार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन में खेल और स्वस्थता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा की खेल टीम भावना, नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण और आत्म विश्वास जैसे जीवन मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली द्वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट एवं क्रीड़ा समिति सदस्य डॉ० मनीष पंवार, डॉ० अरविंद सिंह राणा को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी गई।
दूसरे दिन आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम:सर्वश्रेष्ठ एथलीट (बालिका वर्ग) – कोमल एवं संध्यासर्वश्रेष्ठ एथलीट (बालक वर्ग) – विजय एवं आशीषशतरंज (बालक वर्ग ) प्रथम स्थान – प्रदीप सिंहशतरंज(बालिका वर्ग ) प्रथम स्थान – सुरभिकबड्डी ( बालिका वर्ग) प्रथम स्थान टीम – सोनिकाकैरम(बालक वर्ग) प्रथम स्थान – दीपकबैडमिंटन युगल(बालिका वर्ग) – मनीषा और काजलविजेता रहे छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरविंद सिंह राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।