“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी’ का आयोजन किया गया

दिनाँक -23/03/2021 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी(नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य महोदया; श्रीमती पुष्पा उनियाल जी की अध्यक्षता में ;”आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी’ का आयोजन किया गया।

आज की प्रतियोगिता में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से स्वतंत्रता सेनानियों के अभूतपूर्व बलिदान को नमन किया गया।

साथ ही आज “शहीद दिवस” के अवसर पर सभी छात्रों ने स्वतंत्रता नायकों के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर, साहस और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके; राष्ट्र सेवा करने की प्रेरणा ली।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान;किरण बीए(पंचम सेमेस्टर) की छात्रा को प्राप्त हुआ।द्वितीय स्थान पर करिश्मा (एम ए प्रथम सेमेस्टर) एवं रीना(बी एस सी प्रथम वर्ष) रहीं।तृतीय स्थान पर बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी नीमा रही।

आज के कार्यक्रम का निर्णायक मंडल – सुश्री अनुपा फोनिया (वनस्पति विज्ञान विभाग ) डॉ आशुतोष जंगवान (भूगोल विभाग) श्री नरेश लाल (हिंदी विभाग)।

इस अवसर पर डॉ सुषमा चमोली , डॉ पी एस बिष्ट,डॉ आशुतोष कुमार,डॉ विनोद कुमार रावत,डॉ देवेन्द्र रावत,सुश्री अनुपा फोनिया,डॉ ऋचा गहलोत, डॉ शाकिर शाह,डॉ अरविंद सिंह राणा,सुश्री वंदना सिंह,डॉ आशुतोष जंगवाण,श्री नरेश लाल, सुश्री सौम्या कबटियाल उपस्थित थे।