दिनांक 7 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में “मतदाता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत ‘मतदाता जागरुकता रैली’ का आयोजन किया गया। अभियान रैली का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में किया गया।आयोजित रैली के माध्यम से छात्रों ने महाविद्यालय और आस-पास के क्षेत्र में लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा सभी विद्यार्थियों को भी मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।
महाविद्यालय में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० पी एस बिष्ट द्वारा सभी को बताया गया की मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ हमारी देश के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है जो देश के लोकतंत्र को एक मज़बूत नींव प्रदान करता है।हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ० अरविंद सिंह राणा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए मतदान से संबंधित उद्घोष भी लगाए, जिसमे सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर सभी को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, कोविड-19 के मद्धेनजर उपयुक्त व्यवहार- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग आदि के बारे में भी सभी जागरूक किया गया।इस अवसर पर प्राध्यापक-गण और छात्रों सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।