राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में आज समाजशास्त्र परिषद का गठन हुआ। परिषद का गठन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ० सुषमा चमोली की उपस्थिति में किया गया। बीए संस्थागत के छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति होकर समाजशास्त्र परिषद के गठन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
