राजकीय महाविद्यालय नैखरी चन्द्रबदनी के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
जकीय महाविद्यालय नैखरी चन्द्रबदनी के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट के निर्देशन में रा०से०यो० के स्वयंसेवकों एवम अन्य छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 वर्ष तक के स्वयंसेवकों एवं अन्य छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल / कृमिनाशक दवा वितरित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता हेतु युग पुरुष जिन्हें लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है के राष्ट्र योगदान को याद किया गया।इस मौके पर सरदार पटेल की स्मृति में पर्यटक आवास गृह नैखरी से चन्द्रबदनी मन्दिर मुख्य मोटर मार्ग लगभग 2 किलोमीटर रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।
दौड़ में आशीष ने प्रथम, गुरुमीत सिंह ने द्वितीय स्थान कुoअनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र-छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा ।