छात्रों को साइबर क्राइम जानकारी के साथ बचने के गुर सिखाए गए

दिनाँक -16/03/2021 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी(नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल जी कीअध्यक्षा में, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने प्रार्थना एवं राष्ट्रगान के साथ की। इसके उपरांत स्वयं सेवियों द्वारा पूरे उत्साह से कॉलेज परिसर एवं शिविर स्थल में सफाई अभियान चलाया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक, थाना हिंडोलाखाल श्री दुर्गेश कोठियाल जी ने छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ऑनलाइन क्राइम से बचने के गुर सिखाए।
साथ ही उन्होंने छात्रों को पुलिस सेवा ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी।
कांस्टेबल धनवीर जी और कॉन्स्टेबल रविंद्र पंवार जी ने भी महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर छात्रों को जागरूक किया।

शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रताप सिंह बिष्ट ने भी छात्रों को मादक पदार्थों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।

सभी छात्रों ने कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया। बी. ए प्रथम वर्ष के छात्र विवेक सिंह रावत ने भी शिविर में रहे अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया।


इस अवसर पर डॉ सुषमा चमोली ,डॉ आशुतोष कुमार, कार्यक्रम की सह संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया, डॉ शाकिर शाह , डॉ ऋचा गहलोत, सुश्री वंदना मैडम, डॉ विनोद कुमार रावत, डॉ देवेन्द्र रावत, श्री नरेश लाल , डॉ आशुतोष जंगवान ,सुश्री सौम्या कबटियाल ,श्री केदार भट्ट ,श्री विजय बागड़ी,श्री अजय लिंगवाल, श्री दिनेश पुंडीर, श्री उत्तम सिंह,श्री भुवनेश बिष्ट तथा श्री चैन सिंह बिष्ट जी उपस्थित थे।