
आज दिनांक 23/03/2025 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के षष्ठम दिवस का सफलतापूर्वक समापन हुआ।आज षष्ठम दिवस के परियोजना कार्य मे ग्राम जुराना का आर्थिक एव सामाजिक सर्वेक्षण किया गया तथा शिविर परिसर के आसपास सफाई की गई। आज के बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष श्री भीम सिंह पुडीर तथा विशिष्ट अतिथि वनस्पति विभाग की प्राध्यापिका डा अनुपा फोनिया थी। आज के बौद्धिक सत्र का मुख्य विषय कृषि एव रोज़गार पर केंद्रित था । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कृषि से संबंधित सरकारी एवं गैर सरकारी रोजगार के सम्बन्ध मे बताते हुए कहा कि आज कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्र मे रोज़गार की अपार सम्भावनाए है जैसे मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, फल उत्पादन आदि की विस्तार से जानकारी दी। अंत में सभी अतिथियों का एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सायंकाल में भोजन के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
