चंद्रबदनी महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

दिनांक 07 अप्रैल 2022 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में “वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता” का शुभारंभ किया गया।आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पिंकी लिंगवाल (जिला पंचायत सदस्य, भल्ले गांव) रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट के दौरान मंच को सलामी देते हुए परेड की अगुआई बी ए ( प्रथम वर्ष) के छात्रा मोनिका द्वारा की गई।

मुख्य अतिथि द्वारा सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने खेल को छात्रों में टीम भावना विकसित करने का सबसे प्रभावशाली साधन बताया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली द्वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट एवं क्रीड़ा समिति सदस्य डॉ० मनीष पंवार, डॉ० अरविंद सिंह राणा को कार्यक्रम के सफल शुभारंभ पर बधाई दी गई।

महाविद्यालय में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० देवेंद्र पोखरियाल द्वारा आज के कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया।आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम:लंबी कूद (बालक वर्ग) – अनुज (प्रथम स्थान)लंबी कूद (बालिका वर्ग) सोनिका (प्रथम स्थान)गोला फेंक (बालिका) – अमीषा (प्रथम स्थान)ऊंची कूद (बालक वर्ग) – विजय४०० मीटर (बालिका वर्ग) – कोमल400 मीटर (बालक वर्ग) – विजयभाला फेंक (बालक वर्ग) – आशीषकार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।