राजकीय महाविद्यालय नैखरी में आयोजित एक दिवसीय शिविर में 54 लोगों को लगाई वैक्सीन

शासन के निर्देशों के क्रम में आज शुक्रवार 3 सितंबर को रा0से0यो० इकाई के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंडोलाखाल के चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 54 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगायी गयी।

इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० (श्रीमती) सुषमा चमोली की उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए रा० से० यो० के बैनर पर टीकाकरण शिविर हेतु महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक वर्ग व कार्यालय कर्मचारी गणों का टीकाकरण करवाया जा रहा है।डॉ बिष्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत करास, सैकरीसैण, पाटाखाल, सबचुण्डी, त्यूणा, नागचौड नागराजा तप्पड़ झल्ड एवं जुराना आदि आस-पास के ग्राम वासियों ने भी टीकाकरण शिविर का लाभ लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ० अमित कुमार चौहान, चिकित्सा अधिकारी व उनके सहयोगियों ने समय-समय पर टीकाकरण शिविर आयोजित किये जाने का सुझाव दिया। इस मौके पर सभी प्राध्यापकगण कार्यालयी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं सहित गाँव से आये हुए कुल 54 लोगों का टीकाकरण किया गया। पुनः टीकाकरण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के परामर्श पर आयोजित किया जायेगा। जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।शिविर में श्री आशुतोष मिश्र, डॉ० आशुतोष जंगवाण, सुश्री अनुपमा फोनिया, डॉ० ऋचा गहलोत, सुश्री सौम्या कबटियाल, श्री मनीष पंवार, श्री अरविन्द सिंह राणा, सुश्री वंदना, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री विजय प्रकाश बागड़ी, श्री अजय सिंह लिंगवाल, श्री उत्तम सिंह, श्री पवन कुमार, श्री चैन सिंह, श्री भुवनेश सिंह, श्री, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे है।