महाविद्यालय चंद्रबदनी में प्राचार्य पुष्पा उनियाल की अध्यक्षता में किया गया “वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता”शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल केे राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में प्राचार्य पुष्पा उनियाल की अध्यक्षता में “वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता”शुभारंभ किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि;श्री जयपाल सिंह पंवार जी ( पूर्व ब्लॉक प्रमुख,देवप्रयाग);ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने मार्च पास्ट से की एवं मंच को सलामी देते हुए परेड की अगुआई बी ए ( प्रथम वर्ष) के छात्र आशुतोष चमोली द्वारा की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रतिभाग से हमारे माननीय प्रधानमंत्री;श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूर्व में लॉन्च किए गए’फिट इंडिया प्रोग्राम’को भी नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभा को संबोधित करते हुए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्संबंध और महत्त्व को भी बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने खेल को छात्रों में टीम भावना विकसित करने का सबसे प्रभावशाली यंत्र माना; जिससे भविष्य के नायक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कुशलता पूर्वक कर सकें। महाविद्यालय की प्राचार्य; श्रीमती पुष्पा उनियाल द्वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ विनोद कुमार रावत एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल शुभारंभ पर बधाई दी गई। साथ ही प्राचार्य महोदया ने बालकों के साथ साथ बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता में भागीदारी को महिला सशक्तिकरण, आत्म निर्भरता एवं आत्म बल जागृत करने का प्रभावी माध्यम माना। महाविद्यालय में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ अरविंद सिंह राणा जी द्वारा आज के कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया। आज आयोजित की गईं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम स्वरूप 100mts (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान: कुoसोनिका(बी ए प्रथम वर्ष)द्वितीय स्थान:कुoकोमल(बी ए पंचम सेमेस्टर)तृतीय स्थान: कुo शीतल(बी एस सी प्रथम वर्ष)। 100mts(पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान:प्रकाश लाल(एम ए तृतीय सेम.), द्वितीय स्थान:आशीष सिंह(बी ए प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान: मनोज सिंह। 200mts (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान: कु० कोमल(बी ए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान: कु० शीतल(बी एस सी प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान: कु० अंजली रावत(बी ए पंचम सेमेस्टर)। 200mts ( पुरुष वर्ग): प्रथम स्थान:प्रकाश लाल(एम ए तृतीय सेम.), द्वितीय स्थान:विजय(बी ए प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान:गौरव( बी ए प्रथम वर्ष)। गोला फेंक (महिला वर्ग): प्रथम स्थान: कुo नीलम( बी ए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान:कुo सोनिका(बी ए प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान: कुo कोमल(बी ए पंचम सेमेस्टर) गोला फेंक (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान:आशीष सिंह(बी ए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान:प्रकाश लाल(एम ए तृतीय सेम.), तृतीय स्थान: मनोज कुमार बी ए पंचम सेमेस्टर। चक्का फेंक(महिला वर्ग): प्रथम स्थान:कुo नीलम( बी ए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान:कुo कोमल(बी ए पंचम सेमेस्टर), तृतीय स्थान: कुo मनीषा(बी ए पंचम सेमेस्टर)। चक्का फेंक (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान:मनोज कुमार बी ए पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान:आशुतोष चमोली बी ए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान: आशीष सिंह बी ए प्रथम वर्ष। भाला फेंक (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान:कुo नीलम( बी ए पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान: कुoसोनम बी एस सी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान: कुo कोमल बी ए पंचम सेमेस्टर, भालाफेंक (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान: आशीष सिंह बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान: प्रकाश लाल एम ए तृतीय सेम, तृतीय स्थान: मनोज कुमार बी ए पंचम सेमेस्टर। 400mts (महिलावर्ग) में प्रथम स्थान:कुo कोमल बी ए पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान:कु० शीतल बी एस सी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान: कुo प्रीती(बी एस सी प्रथम वर्ष)। खो-खो विजेता टीम (महिला वर्ग): टीम बी (कप्तान: कुo कोमल)। इस अवसर पर डॉ सुषमा चमोली , डॉ पी एस बिष्ट,डॉ आशुतोष कुमार,डॉ देवेन्द्र रावत,सुश्री अनुपा फोनिया, डॉ शाकिर शाह,सुश्री सौम्या कबटियाल , सुश्री वंदना सिंह, डॉ आशुतोष जंगवाण, नरेश लाल उपस्थित थे।