राष्ट्रव्यापी सफाई कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी के द्वारा तृतीय एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन प्रभारी प्राचार्य सुषमा चमोली की उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत एवं लक्ष्य गीत से किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को दरांती कुदाल, तलवार वितरित कर दालचीनी आंवला भमोरा,बांज आदि पौधों के आसपास उगी हुई घास की सफाई की गई।तथा कूड़ा-करकट जलाया गया।
स्वयं सेवियों ने परिसर में बिखरे हुए प्लास्टिक को भी नष्ट किया। बौद्धिक सत्र में बी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र सुभाष रौथाण ने स्वयं सेवियों को अपने भाषण से उत्साहित कर दिया।
इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने एन0एस0 एस0 डायरी में अपने अनुभव लिखे और भविष्य में अधिक उत्साह से काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम संचालित किया गया। उन्होंने स्वयं सेवियों को अधिक से अधिक मास्क बनाकर वितरित करने का सुझाव दिया।