हिंदी दिवस

आज दिनांक 13.9.2025 को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड चंद्रबनी परिसर टिहरी गढ़वाल में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य जी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, श्रुत लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी ०ए०एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभा किया ।इस अवसर पर हिंदी विभाग से श्री अरविंद सिंह राणा , श्री मनीष पवार एवं श्री पंकज पुंडीर जी ने वैश्विक स्तर में हिंदी दिवस के विषय एवं उसके प्रचार प्रसार और महत्व के विषय में जानकारी दी। उक्त अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भूमंडलीकरण एवं उदारीकरण के इस दौर की हिंदी के बारे में बच्चों को अवगत करवाया आज हिंदी ही हमारी पहचान है उसके उसकी अस्मिता को बनाए रखना हम सब भारतीयों कर कर्तव्य है तभी हिंदी दिवस मनाया जाना सार्थक है साथ ही हिंदी हमारा सम्मान है हमे अपनी भाषा पर गर्व महसूस करना चाहिए । आज की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दीक्षांत दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।