वाद-विवाद प्रतियोगिता

आज दिनांक 25/09/2025 को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में आरटीआई सेल, राजनीति विज्ञान विभाग और करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में “द्वितीय आर एस तोलिया राज्य स्तरीय आरटीआई वाद विवाद प्रतियोगिता 2025” के अंतर्गत “आरटीआई ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद की है” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से डिबेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें दोनों टीमों द्वारा पक्ष और विपक्ष में अपने विचार, तथ्य तथा आंकड़े प्रस्तुत कर शानदार प्रदर्शन के साथ सबका मन मोह लिया। यद्यपि अंतिम रूप से राहुल व टीम विजेता रही। परंतु दोनों टीमों में कांटे की टक्कर रही। निर्णायक मंडल में डॉ प्रताप सिंह बिष्ट, डॉ दयाधर दीक्षित तथा सुश्री अनूपा फोनिया रहे। साथ ही यहां करियर काउंसलिंग करियर काउंसलिंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें डॉ विनोद कुमार रावत (असि0 प्रोफेसर, जंतु विज्ञान) जी द्वारा छात्र छात्राओं को रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी गई। अंत में परिसर निदेशक एवं मुख्य अतिथि डॉ महंत मौर्य जी द्वारा अपने प्रेरणादायक शब्दों द्वारा सभी उपस्थित प्राध्यापकों, कार्यक्रम अधिकारी वंदना सिंह, प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं समस्त विद्यार्थियों को धन्यवाद स्थापित किया गया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।