विश्व जल दिवस के अवसर पर चन्द्रकूट पर्वत पर चलाया गया स्वच्छता अभियान।

आज विश्व जल दिवस के अवसर पर नमामि गंगे के तहत राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी द्वारा चंद्रकूट पर्वत से उद्गमित चंद्रभागा जलधारा में सफाई अभियान चलाया गया।चंद्रकूट पर्वत शिखर पर स्थित मां चंद्रबदनी के पैदल मार्ग पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। पैदल मार्ग से पहले पार्किंग स्थल के दुकानदारों से सफाई अभियान के तहत जलधारा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर सुरेश भट्ट, कार्यालय सहायक श्री भुवनेश बिष्ट जी भूगोल विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती सौम्या कबटियाल एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल एवं संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ सचिन सेमवाल जी उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में पैदल मार्ग में चलने वाले श्रद्धालुओं से भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा अनुरोध किया गया कि वह पैदल मार्ग एवं चंद्रभागा जलधारा की स्वच्छता में अपना योगदान दे तथा जनमानस को प्रेरित करने में अपना योगदान दें।