आज दिनांक 12/10/2023 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना बिष्ट जी के सहयोग से महाविद्यालय में फीमेल सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है।यह वेंडिंग मशीन फीमेल हाइजीन एवं महिला सशक्तिकरण की ओर लिया गया अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है । सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
-
Email: gdcchandravadni@gmail.com
-
Phone: +91-1378-237410
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल
Government Degree College Chandrabadni (Naikhari) Tehri Garhwalराजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल
Government Degree College Chandrabadni (Naikhari) Tehri Garhwal