आज दिनांक 23/09/2023 को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी का निरीक्षण किया गया। महविद्यालय में कुलपति महोदय द्वारा NAAC , होटल प्रबंधन डिप्लोमा कोर्स, NEP 2020 एवं अन्य पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा प्राचार्य महोदय डॉ महंथ मौर्य, समस्त प्राध्यापकगण एवं कार्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति में सभी की गई।निरीक्षण के दौरान कुलपति महोदय ने होटल मैनेजमेंट कोर्स की महाविद्यालय से जानकारी ली तथा साथ ही इसकी टीचिंग फैकल्टी की सीटों को भरने के लिए जल्द विज्ञापन निकालने के लिए बोला। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सारे सदस्य मौजूद रहे।
-
Email: gdcchandravadni@gmail.com
-
Phone: +91-1378-237410
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल
Government Degree College Chandrabadni (Naikhari) Tehri Garhwalराजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल
Government Degree College Chandrabadni (Naikhari) Tehri Garhwal