आज दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को डॉ० पी० के० पाठक, निदेशक उच्च शिक्षा, उत्तराखंड के संरक्षण में राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल और राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी, टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में ‘राजनीति विज्ञान विभाग’ द्वारा पांच दिवसीय (08 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2021) “अतिथि व्याख्यान श्रृंखला” आरंभ की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० वी एन शर्मा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी एवं डॉ० सुषमा चमोली, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक वंदना सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य स्पष्ट किया। जिसके बाद डॉ० वी एन शर्मा द्वारा आयोजित श्रृंखला का महत्व बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया गया तथा डॉ० सुषमा चमोली द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए शुभकामना संदेश दिया गया।
आज व्याख्यान श्रृंखला के प्रथम दिन डॉ० तीर्थ प्रकाश, एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, हरिद्वार द्वारा ‘लोकतंत्र एवं एकीकरण’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें उन्होंने वर्तमान संदर्भ में राष्ट्रीय एकीकरण में लोकतंत्र की महत्ता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से भारी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया! कार्यक्रम के आयोजन में सुश्री वंदना सिंह (आयोजक), श्रीमती गुंजन जैन (सचिव),श्री गौरव सिंह नेगी (सह-आयोजक) अरविंद सिंह राणा (सह सचिव), डॉ ऋचा गहलोत (सदस्य), डॉ० आशुतोष जंगवाण (सदस्य), सरन सिंह (सदस्य) एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का योगदान रहा।