15 अगस्त 2021 को, आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के पावन उपलक्ष्य पर “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ इकाई, राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी, (नैखरी) द्वारा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 सुषमा चमोली जी की अध्यक्षता एवं श्रीमती पिंकी लिंगवाल जी, (सदस्य ), जिला पंचायत, भल्लेगाँव व वशिष्ठ अतिथि श्री मातबरसिंंह चौहान जी – (शिव शक्ति मंदिर ), जामणीखाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रतापसिंह बिष्ट जी, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा अपने-अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत कर, समकालीन भारत में स्वतंत्रता के बहुआयामी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए एक ऐसे भारत के निर्माण की प्रेरणा दी जो की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से स्वतंत्र होने के साथ “वसुधैव कुटुंबकम् “की संकल्पना को भी वास्तविक अर्थ में साकार कर सके।
मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय को दिये गये सौर ऊर्जा उपकरणों के लिये मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया उनके द्वारा अपने सम्बोधन में व्यक्तिगत ईमानदारी एवं सेवाभाव को ध्यान में रखते हुये समाज में काम करना चाहिये, सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री मातबरसिह चौहान जी द्वारा उन क्रांतिकारियों और शहीदों को याद कर भारतभूमि को विकसित श्रेणी में लाने के लिये पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य वहन करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में स्वेच्छा से स्वंयसेवी राष्ट्रिय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे, जिसमें प्रथम स्थान-गौरव बी0ए0 प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान- कु0 लता बी0ए0 द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान-सोनिका बी0एस0 वर्ष ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डाॅ0 देवेन्द्र सिंह रावत, डाॅ0 विनोद कुमार रावत व श्री मनीष पवाँर रहे। निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये उक्त परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्राचार्य स्तर से पारितोषिक दिनांक 21-08-2021 को “रन फाॅर फ्रीडम” कार्यक्रम में दिया जायेगा।
कार्यक्रम में डॉ विनोद रावत, डॉ आशुतोष कुमार , डॉ शाकिर शाह, डॉ रिचा गहलोत ,सुश्री सौम्या कबटियाल, सुश्री वंदना सिंह, डॉ मनीष पंवार, डॉ अरविंद सिंह राणा,श्री गौरव नेगी, श्री सरन चौहान, श्री केदारनाथ भट्ट आदि उपस्थित थे ।