रूसा के तहत 3 करोड़ 77 लाख से बनेगा नैखरी कॉलेज में विज्ञान भवन

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में विज्ञान भवन निर्माण करने के लिए शासन से 3 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति मिल गई है। महाविद्यालय द्वारा उक्त भवन निर्माण के लिए डीपीआर बना कर भेजी गई थी।

भवन निर्माण स्थल निरीक्षण एवं सर्वे के लिए रूडकी से भी विशेषज्ञों की टीम ने जायजा लेकर रिपोर्ट सौपी थी। गौरतलब है कि महाविद्यालय में विज्ञान भवन का निर्माण रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) तहत किया जा रहा हैं।

निर्माण कार्य को शुरू करने के लिया पहली किश्त के रूप में 1 करोड़ 50 लाख 90 हजार की धनराशि शासन ने जारी कर दी है।23 सितंबर को अपर सचिव एमएम सेमवाल की ओर से जारी शासनादेश में बताया गया है कि चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय में विज्ञान भवन निर्माण के लिए शासन से 3 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें सिविल कार्य के लिए 3 करोड़ 59 लाख 34 हजार और अन्य कार्यों के लिए 17.91 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।