February 11, 2021
सभी छात्र/छात्राओं को सूचित करना है कि राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल को निदेशक, उच्च शिक्षा हल्द्वानी (नैनीताल) के पत्रांक प्लान/8590/2020-21 दिनांक: 08 फरवरी, 2021 के अनुसार राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल को स्वरोजगार पाठयक्रम प्रारम्भ किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें 01 वर्षीय योग डिप्लोमा एवं 06 माह का सर्टिफिकेट कोर्स सिलाई-बुनाई/व्यूटी पार्लर का कोर्स संचालित किये जाने की स्वीकृति दी गयी है।
1. 01 वर्षीय योग डिप्लोमा हेतु रूपये: 8,000.00 फीस निर्धारित।
2. 06 माह के सर्टिफिकेट कोर्स सिलाई-बुनाई/व्यूटी पार्लर हेतु रूपये: 3,000.00 निर्धारित।
अतः उक्त स्वरोजगार पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक समस्त छात्र/छात्राये प्रवेश हेतु नोडल अधिकारी डाॅ0 ऋचा गहलौत के दूरभाष नम्बर (7417228648) से सम्पर्क करें।